गढ़वा, नवम्बर 10 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। खरौंधी थानांतर्गत कुशवादामर गांव में पिकअप की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गईं। मृतक का पहचान खरौंधी थाना क्षेत्र के ढेलवासोती गांव निवासी तेतर भुइयां के 25 वर्षीय पुत्र राजन भुइयां के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राजन गांव में घूमने निकला था। उसी दौरान ढेलवासोती गांव में सड़क पार करने के दौरान वह पिकअप की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे नगर ऊंटारी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से सदर अस्पताल और पुलिस की कार्रवाई में लेट लतीफी के कारण 17 घंटे तक सदर अस्पताल में ही शव पड़ा रहा। परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए सोमवार को ...