जौनपुर, जून 6 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। हालिया एवं संत नगर के मध्य स्थित मेजा ददरी बांध के दोनों तरफ भारी वाहनों के प्रवेश रोकने के लिए लगे बैरिकेडिंग पोल से टकराकर पिकअप के केबिन में बैठे बाराती की सर फट जाने से दर्दनाक मौत हो गई l हादसे के बाद पिकअप में सवार अन्य लोगों के शोरगुल मचाने पर वाहन चालक ने गाड़ी रोक देखा तो उसके होश उड़ गए l और पिकअप के साथ रात गोरगी पहुंचा l दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l हलिया थाना क्षेत्र के करौदिया गांव से गुरुवार को बारात संत नगर थाना क्षेत्र के किसी गांव में जा रही थी l बारात में शामिल होने के लिए गोर्गी निवासी 45 वर्षीय कोलई कोल पुत्र छोटे लाल कोल पिकअप पर सवार होकर जा रहा था । कोलई पिकअप के अगले हिस्से के उपर केबिन में बैठा था l पिकअप जैसे ही मेजा ददरी ब...