सिद्धार्थ, जुलाई 17 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के भड़रिया पुलिस बूथ के पास बुधवार को डुमरियागंज-चन्द्रीपघाट मार्ग पर बाइक और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई। बाइक सवार मासूम समेत घायल हो गया। गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र के खुटिहन निवासी अजय शर्मा (40) व राज (3) पुत्र जगराम कहीं रिश्तेदारी में जा रहे थे । तभी भड़रिया पुलिस बूथ के पास पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों चोटिल हो गए। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी भवानीगंज पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी गई। वह लोग भी पहुंच गए। घायल के परिजन दोनों को इलाज के लिए गोण्डा लेकर चले गए। थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...