गोपालगंज, सितम्बर 30 -- गोपालगंज। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हुआ। मृतका नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवां गांव निवासी संतोष साह की पत्नी नेहा देवी (35) बताई जाती हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, संतोष साह अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर गोपालगंज शहर में मेला घूमाने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी । महिला सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हुई और अस्पताल में मृत घोषित की गई। पति का इलाज जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...