सीतामढ़ी, जुलाई 17 -- पुपरी। पुपरी चोरौत पथ पर भिट्ठा पोखर के पास पिकअप के ठोकर से बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गए। जख्मी बाइक सवार चोरौत के मुरलिया निवासी स्व राम बहादुर राय का पुत्र महाजन राय व नारायण राय का पुत्र अरुण राय शामिल है। उक्त दोनों जख्मी बाइक सवार को इलाज के लिए एसडीएच, पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक के द्वारा उपचार के बाद दोनों जख्मी व्यक्ति को सीटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर किया गया है। जख्मी अरुण राय ने बताया कि वह पुपरी से घर लौट रहे थे। उसी समय भिट्ठा पोखर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप चालक ने ठोकर मारकर भाग निकला है। हलाकि गाड़ी की पहचान कर ली गई है। उधर बाइक से गिरकर यदुपट्टी गांव का एक व्यक्ति जख्मी हो गए। जख्मी मोशिन नदाफ के पुत्र मो समीर को इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया। ज...