कुशीनगर, अक्टूबर 8 -- कुशीनगर। कसया-पडरौना मार्ग बहोरापुर स्थित ग्रामीण बैंक के समीप बुधवार को पिकअप की ठोकर लगने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। वहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर थाने ले गई। पडरौना कोतवाली के नौका टोला निवासी दीपक उम्र 23 वर्ष पुत्र संजय व विशाल उम्र 22 पुत्र छोटेलाल एक बाइक पर सवार होकर कसया से किसी जरूरी काम निपटा कर पडरौना वापस लौट रहे थे। दोनों अभी कसया-पडरौना मार्ग पर बहोरापुर स्थित ग्रामीण बैंक के समीप पहुंचे थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे पिकअप ने दोनों युवकों के बाइक में जोरदार ठोकर मार दिया। इससे दोनों युवक सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो ...