गोंडा, अप्रैल 22 -- -वजीरगंज क्षेत्र की युवतियां आ रही थी दर्शन करने -हालात गंभीर होने पर जिला मुख्यालय रेफर किया गया मनकापुर, संवाददाता। बाइक से मंदिर जाने के लिए घर से निकली दो बहनों को टिकरी जंगल में पिकअप ने ठोकर दी। हादसे में दोनों बहने गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वजीरगंज थाना क्षेत्र के बेइलिया रमईपुर निवासी राम किशुन की दो बेटियां रिंका (20) व पिंका (19) हर मंगलवार को घर से टिकरी जंगल में स्थित सम्मय माता मंदिर पर दर्शन करने आती थीं। मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे दोनों बहनें बाइक से मंदिर आ रही थी। बताया जा रहा है कि टिकरी जंगल में सामने से आ रही पिकअप ने दोनों को जोरदार ठोकर मार दी।...