देवरिया, जनवरी 23 -- सिद्धार्थनगर। चिल्हिया -शोहरतगढ़ मार्ग पर चेतिया तिराहा के पास पिकअप की ठोकर से गुरुवार देर रात बाइक पर सवार दो किशोर गम्भीर रूप से घायल हो गये। चिकित्सक ने घायल किशोर मोहित पुत्र अर्जुन 16 वर्ष के सिर में गम्भीर चोट लगने व नाक से अत्याधिक खून बहता देख मेडिकल कालेज भेज दिया। दूसरे घायल किशोर आकाश पुत्र सुरेश 16 वर्ष का उपचार करने के बाद घर भेज दिया। दोनों घायल किशोर शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के छतहरा गांव के रहने वाले हैं। वह शोहरतगढ़ बाज़ार से छतहरा जा रहे थे। चेतिया मोड़ के पास सामने से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी और मौका देख वाहन लेकर चालक फरार हो गया। घटना में दोनों किशोर बाइक से गिरकर घायल हो गये। घायलों की चीख-पुकार सुन वहां मौजूद लोगों ने सीएचसी शोहरतगढ़ पहुंचाया। थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा घटना की जानकारी नह...