सीतामढ़ी, जुलाई 9 -- पुपरी। पुपरी-मधुबनी स्टेट हाइवे पर झझिहट चौक के समीप पिकअप की ठोकर से बाइक सवार तीन छात्रा जख्मी हो गयी है। जख्मी छात्रा की पहचान बररी बेहटा के कमलेश चौधरी की पुत्री रीमा कुमारी, बेनीपट्टी भगवतीपुर के अमर पांडेय की पुत्री राधा कुमारी व दिगम्बर पांडेय की पुत्री श्यामली कुमारी के रूप में की गई हैं। उक्त जख्मी तीनों छात्रा को सामाजिक कार्यकर्ता मो. कलाम, उषा देवी व अन्य के द्वारा इलाज के लिए पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया है। चिकित्सक के द्वारा उक्त जख्मी छात्राओं को समुचित उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर जख्मी छात्राओं के परिजन पहुंच चुके है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा रीमा कुमारी, राधा कुमारी व श्यामली कुमारी तीन आपस में रिश्तेदार है और सभी चंदौना कॉलेज में बाइ...