कुशीनगर, जून 19 -- दुदही, हिन्दुस्तान संवाद। विशुनपुरा थाना गेट से थोड़ी दूर दुदही-तमकुहीरोड मार्ग पर पिकअप की चपेट में आने से एक ई रिक्शाचालक घायल हो गया, जबकि उसी पिकअप की टक्कर से एक बाइकचालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मेडिकल कॉलेज ले जाते समय उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तमकुहीरोड की तरफ से आ रहे पिकअप ने सामने से आ रहे ई रिक्शा को ठोकर मार दी। इससे ई रिक्शा के पीछे चल रहे बाइकचालक को भी जोरदार ठोकर लगी। बाइकचालक छिटककर दूर जा गिरा। गोपालगंज जिले के ग्राम व थाना जादोपुर निवासी धर्मदेव मेहता नाम के इस 45 वर्षीय बाइकचालक को तत्काल पुलिस की सहायता से दुदही सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी नाजुक हालत देख डॉक्टर ने जनपद मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां ले जाते धर्मदेव की मौत हो गई, जबकि ई रिक...