कुशीनगर, जनवरी 27 -- कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के बेदुपार में एक प्राइवेट विद्यालय से निकल सड़क पार कर रहे दो बच्चों को पीक‌अप ने ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई, पिक‌अप चालक फरार हो गया। गांव बाघाचौर निवासी पप्पू यादव के पुत्र रविश यादव उम्र 08 व प्रिंस पुत्र प्रहलाद उम्र 09 वर्ष खेम मटिहिनिया बिहार निवासी जो अपने मामा के यहां रह रहा था। सोमवार को बेदुपार में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने गए थे, छुट्टी के दौरान स्कूल से सड़क उसे पर जा रहे थे कि इस दौरान सिसवा नाहर बाजार से तरयासुजान के तरफ जा रही पिकअप ने ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही दोनों बच्चों की मौत हो गई। घटना सुन थोड़ी ही देर में भारी भीड़ छूट गई सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच कार्रवाई मेंजुटीहुईहै।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...