मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- साहेबगंज, हिसं। रामपुर सितुआही मंदिर के समीप पिकअप की ठोकर से घायल 16 वर्षीय गौतम कुमार की पटना में इलाज के दौरान गुरुवार की रात मौत हो गई। वह रजवाड़ा निवासी प्रेमकुमार कुशवाहा का इकलौता पुत्र था। परिजनों ने बताया कि 22 नवंबर को गौतम अपने मामा ओमप्रकाश कुमार के साथ बाइक से ननिहाल पूर्वी चंपारण के दुलमा गोसाईपुर गांव जा रहा था। रामपुर सितुआही मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था। वहां से पीएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...