देवरिया, जुलाई 13 -- रामलक्षन,देवरिया हिन्दुस्तान संवाद। गौरीबाजार- रुद्रपुर मार्ग पर रामलक्षन के समीप सड़क हादसे में घायल हुए दुकानदान की भी इलाज के दौरान महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में देर रात को मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि हादसे में एक महिला घायल है। हादसा शुक्रवार की देर रात को हुआ था। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर कस्बा निवासी गुलाब मद्धेशिया (55)पुत्र राचन्द्र मद्धेशिया इन दिनों रुद्रपुर के दुग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान लगाए हुए हैं। वह अपनी पत्नी मीरा मद्धेशिया के साथ मेले में ही रह रहे थे। शुक्रवार को वह कस्बे के प्रिन्स मद्धेशिया (22) पुत्र श्रीकांत मद्धेशिया के दादी निधन पर बैतालपुर आए थे, जहां अंतिम संस्कार होने के बाद देर रात को प्रिन्स एक बाइक से ...