लखनऊ, नवम्बर 1 -- हरदोई हाईवे पर शनिवार तड़के मार्निंग वॉक कर रहे राज्यमंत्री के आवास पर तैनात होमगार्ड को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी, कि होमगार्ड करीब 20 फीट दूर सड़क किनारे जा गिरे। हादसे में उनकी मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए पिकअप का पता लगा रही है। रहीमाबाद के तरौना गांव निवासी होमगार्ड बुद्धिपाल (55) राज्यमंत्री के आवास पर ड्यूटी करते थे। शनिवार की भोर वह घर से मार्निंग वॉक पर निकले थे। इस बीच हरदोई हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार पिकअप टक्कर मार कर निकल भागा। पिकअप की टक्कर से होमगार्ड 20 फीट दूर सड़क किनारे जा गिरा। गंभीर रूप से घायल होकर वह काफी देर पड़ा रहा। देर होने पर जब वह घर नहीं पहुंचे तो बेटी मोहिनी ने उन्हें तलाशना शुरू किया। जब बेटी पेट्रोल पंप के आगे पहुंची तो देखा बुद्धिपाल ...