देवघर, दिसम्बर 26 -- देवघर, प्रतिनिधि मोहनपुर थाना अंतर्गत सिंहरायडीह गांव के आगे प्राइवेट स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में ऊर्जा मित्र दिनेश कुमार यादव की मौत मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। घटना के बाद से ही पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी प्रिय रंजन कुमार के नेतृत्व में जांच टीम गुरुवार दोपहर घटनास्थल पहुंची व मामले की जांच की। महज 400 मीटर आगे प्राइवेट स्कूल के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालने पर दुर्घटना को अंजाम देने के बाद तेज गति से भागती पिकअप वैन नजर आ रही है। पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिकअप वैन की पहचान कर ली गई है। उक्त वाहन दुमका जिला परिवहन कार्यालय से पंजीकृत बताया जा रहा है। उसी आधार पर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। वाहन मालिक और चालक की पहचान कर पकड़ने ...