गंगापार, नवम्बर 22 -- हंडिया कोखराज नेशनल हाईवे पर स्थित धंसी पुर गांव स्थित नेशनल हाईवे पर काम कर रहा मजदूर अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आ आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची उतरांव पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कॉलेड अलवर जयपुर राजस्थान निवासी 23 वर्षीय कन्हैयालाल पुत्र गंगाधर नेशनल हाईवे में मजदूर करता था। रोज की तरह शनिवार को उतरांव थाना क्षेत्र के रहीम पट्टी नेशनल हाईवे के पास मजदूरों के साथ हाईवे पर सफेद पट्टी बनाने का काम कर रहा था। अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मजदूर की मौत से साथी मजदूरों में हड़कंप मच गया। हादसे की जानकारी मृतक मजदूर के घर पर दे दी गई है। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ...