गौरीगंज, जुलाई 30 -- गौरीगंज। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सुलतानपुर रोड पर स्थित संस्कार ग्लोबल स्कूल के पास अनियंत्रित पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मारते हुए हाईस्कूल के तीन छात्रों को टक्कर मार दिया। जिससे तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से तीनों छात्रों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां दो छात्रों का इलाज चल रहा है। जबकि एक छात्र को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं दुर्घटना करने वाली पिकअप सहित उसके चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। बुधवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के पचेहरी निवासी 18 वर्षीय आदित्य सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह, 17 वर्षीय आयुष सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी बलीपुर खुर्दवां व 16 वर्षीय अंश यादव पुत्र राम बहादुर यादव निवासी बारीपुर हल्लहा संस्कार ग्लोबल स...