जौनपुर, नवम्बर 14 -- जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के देवकली गांव के पास केराकत-जौनपुर मार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे साइकिल सवार दो छात्राओं को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई और दूसरी घायल हो गई। पुलिस के अनुसार, नईबाजार चौकिया निवासी महादेव की 16 वर्षीय पुत्री उजाला और एक अन्य छात्रा साइकिल से कोचिंग जा रही थीं। सुबह करीब आठ बजे देवकली के पास पहुंची थी तभी पीछे से आई पिकअप ने टक्कर मार दी। इस घटना में दोनों घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने दोनों अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उजाला को मृत घोषित कर दिया। उजाला 12वीं की छात्रा थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...