लखनऊ, जनवरी 30 -- लखनऊ, संवाददाता गुड़ंबा में मंगलवार शाम पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं, फुफेरा भाई घायल हुआ। बाराबंकी मीरनगर निवासी सतीश राजपूत (20) मंगलवार को फुफेरे भाई आजाद के साथ सब्जी बेचने आया था। शाम को दोनों लोग बेहटा बाजार से वापस जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। घायलों को गुड़ंबा पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सतीश की मौत हो गई। वहीं, आजाद की हालत नाजुक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...