बदायूं, फरवरी 1 -- पिकअप की टक्कर से वैन में अचानक आग लग गई। जिसमें जिंदा जलकर चालक की मौत हो गई। चालक को बचाने में दरोगा व सिपाही झुलस गए। हादसा कादरचौक थाना क्षेत्र के उझानी रोड स्थित ककोड़ा गांव के पास शमा को हुआ। तेज रफ्तार पिकअप ने वैन में टक्कर मार दी। जिससे वैन में आग लग गई और चालक जिंदा जल गया। चालक को बचाने में दरोगा अवधेश व सिपाही सहदेव सीएनजी सिलेंडर फटने से झुलस गए। दारोगा व सिपाही सीएचसी पर भर्ती है। वैन चालक उसावां के गौतरा पट्टी भौनी का रहने वाला है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...