लखीमपुरखीरी, जुलाई 4 -- फरधान थानाक्षेत्र के लखीमपुर-बेहजम मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चचेरा भाई गंभीर घाायल है। 18 वर्षीय साकिब पुत्र मुन्ना निवासी सरैंया महमबदा अपने चचेरे भाई 19 वर्षीय चांद बाबू पुत्र रहीस उर्फ मंगरे के साथ के साथ अपने फूफा गुड्डू के घर गौरिया थाना फरधान आये थे। फूफा के घर से वापस जाते समय गुरुवार दोपहर जब वे गौरिया चौराहे पर पहुंचे, तभी लखीमपुर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने उनको जोरदार टक्कर मार दी और बेहजम की ओर चली गई। हादसे में साकिब की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चांद बाबू को गंभीर चोटे लगी हैं। जिसको जिला अस्पताल ओयल से लखनऊ रेफर कर दिया है। ग्रामीणों ने पिकअप को दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि चालक भाग गया है। हल्का इंचार्ज प्रवीण यादव ...