कन्नौज, नवम्बर 9 -- तिर्वा, संवाददाता। ठठिया थाना क्षेत्र के इत्र पार्क के निकट रविवार को एक मोपेड में पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार पिता-पुत्र समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज चल रहा है। कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के बसंरामऊ गांव निवासी कन्हैया लाल (50) अपने पुत्र व शहजादपुर गांव निवासी अमर पल के साथ मोपेड पर सवार होकर किसी काम से ठठिया थाना क्षेत्र के खैरनगर गांव जा रहा थे। जब वह इत्र पार्क के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने उनके टक्कर मार दी। मोपेड सवार तीनो सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना होते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। तीनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज म...