संभल, जून 30 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव सिंहपुर में रविवार को पिकअप की चपेट में आकर तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव सिंहपुर निवासी संजीव कुमार की तीन वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी। तभी अचनाक दूध लेकर जा रही पिकअप गाड़ी की चपेट में आ गई और बुरी तरह से घायल हो गई। हादसा होने पर लोगों ने देखा तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में परिजन बच्ची को उपचार के लिए मुरादाबाद ले जा रहे थे। तभी रास्ते में मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। उसके बाद परिजन बच्ची के शव को घर ले आए। जैसे ही मासूम की शव घर पहुंचा तो परिवार में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने गाड़ी व चालक को कब्जे में ...