मोतिहारी, मार्च 19 -- मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन की दुलमा पंचायत के एक कृषक मजदूर की मौत सोमवार की देर संध्या पिकअप की ठोकर लगने से हो गयी। मृतक दुलमा ग्राम के वार्ड नं.2 का अरूण दास (42) था। घटना पकड़ीदयाल थाने के चोरमा चौक के पास की है। वहीं इस घटना में इसी गांव के रामबाबू दास(45) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है। पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के संबंध में भाजपा के दुलमा पंचायत के अध्यक्ष रंजेश यादव ने बताया कि अरूण दास अपने पड़ोसी रामबाबू दास के साथ साइकिल पर सवार होकर बांकीपुर चौक पर दवा लेने जा रहे थे। इसी क्रम में पकड़ीदयाल की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने साइकिल में ठोकर मार दी। इससे दोनों साइकिल...