रामपुर, जून 26 -- टांडा/दड़ियाल। मंगलवार की रात देर रात रामपुर मार्ग से गांव छितरिया, शहपुरा होते हुए गांव सिकमपुर को आ रही पिकअप के चालक थाना स्वार के गांव बिजरखाता निवासी मनोज ने गांव सिकमपुर चौराहे पर लगे बैरियर में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बैरियर टूटकर सामने से बाइक पर गिर गया। जिससे बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थाना मूंढापांडे के गांव टाह नायक निवासी पिता-पुत्री दिनेश, सिवानी छह वर्ष घायल हो गए। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया। बैरियर को हटवाकर आवागमन को चालू कराया। उधर, दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...