अमरोहा, मई 19 -- ससुराल जा रहे राजमिस्त्री की सड़क हादसे में मौत हो गई। अमरोहा- बिजनौर मार्ग पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, रविवार दोपहर आरोपी चालक के खिलाफ परिजन सीओ कार्यालय में धरने पर बैठ गए। पुलिस ने जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर गुस्सा शांत किया। थाना क्षेत्र के गांव धनौरी मीर में किसान नन्हे सिंह का परिवार रहता है। उनका 30 वर्षीय बेटा पप्पू पेशे से राजमिस्त्री था। सात साल पहले पप्पू की शादी बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव ठेरी की रहने वाली ज्योति से हुई थी। परिवार में दो बेटे भी हैं। बड़े बेटे रमन की उम्र करीब पांच साल है जबकि छोटे बेटे चाहत की उम्र ढाई साल है। परिजनों के मुताबिक रात करीब 11 बजे पप्पू ...