औरंगाबाद, जून 23 -- मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एनएच-139 पर भरथौली शरीफ गांव के पास एक हादसे में बाइक सवार 19 वर्षीय नीतीश कुमार की मौत हो गई। इस हादसे में उसके चाचा सिकंदर साव घायल हो गए। मृतक कुटुंबा थाना क्षेत्र के हनेया गांव निवासी रविंद्र साव का पुत्र था। मृतक के चाचा वीरेंद्र साव ने बताया कि वह अपने एक अन्य चाचा के साथ बाइक से एक रिश्तेदार के लिए लड़की देखने दाउदनगर जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। मुफस्सिल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक हरिवंश पासवान ने बताया कि नीतीश ने पहले एक टेंपो से टक्कर मारी, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उसे चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां अवर निरीक्षक अमित कुमार ने कागजी कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के बाद...