मैनपुरी, मई 28 -- थाना क्षेत्र के जागीर चौराहे के निकट भोगांव मार्ग पर पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक घर का इकलौता चिराग था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। थाना क्षेत्र के ग्राम चौहानपुर निवासी 19 वर्षीय अभिषेक उर्फ भोला पुत्र ज्ञान सिंह बुधवार को अपने दोस्त 18 वर्षीय मोहन पुत्र मेघ सिंह, 17 वर्षीय प्रवीन पुत्र सुधीर कुमार के साथ बाइक से एलाऊ गया था। वापस लौटते समय जागीर चौराहे के निकट भोगांव मार्ग पर दोपहर एक बजे के लगभग तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहे अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई तथा प्रवीन और मोहन घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों को जिला अस्पताल भिजवा दिय...