कौशाम्बी, अप्रैल 30 -- मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद संदीपनघाट थाना क्षेत्र के सिंकदरपुर बजहा गांव के सामने जीटी रोड पर बुधवार शाम पिकअप की बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार मामा-भांजी की मौत हो गई। कोखराज के ककोढ़ा निवासी रामअभिलाष का 18 वर्षीय बेटा शक्ति बुधवार की शाम बहन सुरेखा, अनूपा और चार वर्षीय भांजी शालिनी को बाइक पर बैठाकर पिपरी के लोधौर गांव मौसी के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। जैसे ही वह बाइक से सिंकदरपुर बजहा गांव के सामने हाईवे (जीटी रोड) पर पहुंचा था कि सामने से आ रहे पिकअप ने शक्ति की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शक्ति और उसकी भांजी शालिनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहन सुरेखा और अनूपा घायल हो गईं। दोनों को गंभीर चोट लगी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल बहनों को पीएचसी आल...