बुलंदशहर, अगस्त 25 -- खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के एक डेयरी के निकट पिकअप ने बाइक सवार दंपति और उनकी मासूम बेटी को टक्कर मार दी। जिसमें पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति और उसकी मासूम बेटी घायल हो गई। थाना खुर्जा देेहात प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि रविवार शाम को खुर्जा के मोहल्ला पंजाबियान निवासी जाकिर अपनी पत्नी गुलिस्ता(32) और पुत्री अलीशा(3) के साथ बाइक पर सवार होकर बुलंदशहर गया था। वापस आने के दौरान नेशनल हाईवे पर थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में एक डेयरी के निकट पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दंपती और उनकी बेटी घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप वाहन सड़क किनारे पलट गया और चालक फरार हाे गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खुर्जा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने गुलिस्ता को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों का ...