सोनभद्र, नवम्बर 15 -- दुद्धी,हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के डुमरडीहा गांव स्थित शिव मंदिर के मोड़ के पास शुक्रवार की देर शाम 8 बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय आर्यन जायसवाल पुत्र दुबेश प्रसाद एडवोकेट निवासी कस्बा दुद्धी वार्ड 6 तथा 20 वर्षीय दिलीप शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी वार्ड 6, पोस्ट ऑफिस के पास, दुद्धी के रूप में हुई है। बताया गया कि दोनों युवक डुमरडीहा से दुद्धी की ओर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजवाया। जहां प्राथ...