गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम। बल्लभगढ़-सोहना मार्ग पर गांव बादशाहपुर टैठड़ के निकट रविवार को हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों मृतक फरीदाबाद जिले के गांव टीकरी खेड़ा के निवासी थे। इस हादसे में घायल युवक साहिब की मौत घटना के दिन रविवार को ही अस्पताल में हो गई थी, जबकि दूसरे घायल युवक इमरान ने सोमवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सोहना सदर थाना के अधीन आने वाली निमौठ चौकी पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। फरार अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रविवार की सुबह सवा आठ बजे फरीदाबाद के थाना धौज के अधीन आने वाले गांव टीकरी खेड़ा निवासी 20 वर्षीय साहिब और 26 वर्षीय इमरान एक बाइक से सोहना के गांव राहाका के निकट स्थित अमेज़न कंपनी में ड्यूटी पर आ रहे थे। साहि...