कन्नौज, मई 20 -- तिर्वा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के कुईलिया किराया गांव के सामने रविवार की रात पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दुकानदार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के उम्मापुर्वा गांव निवासी वेदप्रकाश (38) पुत्र देवीदीन अपनी बाइक से रविवार की रात अपनी फसल देखने जा रहे थे। जब उनकी बाइक कुईलिया किराया गांव के सामने पहुंची, तभी दूसरी ओर से जा रही एक पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल काॅलेज में लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाकर पुलिस को सूचना दी गई। सोमवार की पुलिस ने मेडिकल काॅलेज पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में कोतवाली प्रभार...