संभल, जून 10 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के सौंधन गांव में सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार पिकअप कैंपर ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक और उसकी गोद में बैठे मासूम को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए संभल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव सौंधन निवासी जाकिर का भांजा नाजिम अपनी पत्नी नाजिमा और एक मासूम बच्चे के साथ बाइक से अपने गांव महमूदपुर ईम्मा जा रहा था। जैसे ही वे घर से निकले, सामने से तेज गति से आ रही पिकअप ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों बाइक से गिर पड़े। इस दुर्घटना में नाजिम और मासूम को गंभीर चोटें आईं, जबकि नाजिमा को भी हल्की चोटें पहुंचीं। आसपास के लोगों ने तत्काल घायलों को संभालते हुए अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने भाग रहे पिकअप वाहन को दौड़ाकर पकड़ लिया और उस...