अमरोहा, जुलाई 4 -- तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार जैकेट कारीगर की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब जैकेट कारीगर बुध बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव मिलक बादशाहपुर में किसान ब्रह्मपाल सिंह का परिवार रहता है। दो बेटों में उनका 34 वर्षीय छोटा बेटा जागेश उर्फ मोनू चौहान जैकेट कारीगर था। परिवार में पत्नी अंजलि के अलावा तीन बच्चे हैं। बुधवार को नौगावां सादात में साप्ताहिक बाजार लगता है। जागेश शाम में सब्जी खरीदने बाजार आया था। करीब सात बजे घर लौटते समय जैसे ही उसकी बाइक पंजेतनी गेट पर पहुंची कि तभी अमरोहा की दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने ओवरटेक करते हुए बाइक को टक्कर मार दी।...