कन्नौज, मई 13 -- तालग्राम, संवाददाता। तालग्राम-ताहपुर मार्ग पर सोमवार को ससुराल से लौट रहे बाइक सवार भतीजे व चाचा को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे भतीजे की मौके पर मौत हो गई। जबकि चाचा ने कानपुर हैलट अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं चाचा -भतीजे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज के मधुआपुर निवासी गुलाब सिंह राजपूत (32) पुत्र मनीराम वर्मा थाना कमालगंज गांव नगरिया देवधर निवासी चचेरे चाचा शीश राम वर्मा (56) के साथ बाइक से सोमवार को थाना ठठिया के धीरपुर अपनी ससुराल से घर लौट रहा था। तालग्राम-ताहपुर मार्ग के गांव रसूलाबाद आईटीआई कॉलेज के पास तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मा...