संभल, जून 23 -- थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव बनियाखेड़ा के बाहर चौराहे पर बाइक सवार खाना बनाने वाले कारीगर को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्मार्टम के लिए भेजा है। थाना क्षेत्र के गांव बनियाखेड़ा निवासी देशराज प्रजापति पुत्र धर्मपाल प्रजापति शादी- बारात में खाना बनाने का काम करता था। रविवार शाम करीब सवा सात बजे वह गांव के बाहर चौराहे पर बाइक की सर्विस कराकर घर लौट रहा था। इसी दौरान चौराहे के पास ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप उसकी बाइक में टक्कर मारती हुई चली गई। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार कारीगर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक की मौत से उसके परिजनों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक अपने भाई ख्यालीराम और ...