आगरा, नवम्बर 13 -- थाना सिकन्दपुर वैश्य क्षेत्र में कादरचौक गंजडुंडवारा रोड पर बाइक सवार दो युवकों को पीछे से अनियंत्रित पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जबकि शिनाख्त के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत के बाद से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस के मुताबिक बुधवार की देर रात गंजडुंडवारा कादरचौक रोड पर एक क्रशर के समीप दुर्घटना की जानकारी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर एक युवक मृतावस्था व दूसरा युवक घायलावस्था में था। पुलिस ने घायल से जानकारी लेकर मृतक के परिजनों को हादसे से अवगत कराया। घायल को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुं...