मिर्जापुर, नवम्बर 19 -- लालगंज। वाराणसी-रीवां मार्ग पर लालगंज के सेमरा गांव के पास मंगलवार की शाम पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग जख्मी हो गए हैं। जौनपुर निवासी 30 वर्षीय सूरज यादव किसी कार्य से अपने दो दोस्तों के साथ लालगंज के बरौधा में गया था। वहां से लौटते समय देर शाम जैसे ही लालगंज के सेमरा गांव के पास पहुंचे। तभी गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल चंदौली जिले के चकिया निवासी 35 वर्षीय करन और बिहार के सासाराम निवासी 3...