हरदोई, जून 9 -- संडीला। कस्बे के हरदोई रोड स्तिथ बरौनी चुंगी के पास सर्विस लाइन पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार उन्नाव के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में लिया है। उन्नाव के थाना आसीवन के ग्राम एनी खुर्द निवासी रामकुमार उर्फ नरेश रविवार की देर शाम ससुराल महसोना से अस्पताल में भर्ती साले की पत्नी को खाना देने गए थे। वहां से वापस ससुराल आ रहे थे। तभी बरौनी चुंगी के पास सर्विस लेन पर पिकअप ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एम्बुलेंस से सीएचसी संडीला पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। वहीं, पिकअप चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के एक बेटा और दिव्यांग बेटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...