मधेपुरा, मई 26 -- कुमारखंड। श्रीनगर थाना क्षेत्र के गुड़िया पुल से करीब पांच सौ मीटर पूरब रविवार की शाम करीब चार बजे बाइक और पिकअप वैन के बीच हुई सीधी टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गयी। जबकि बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटना में घायल दोनों बाइक सवार को इलाज के लिए सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक नवीन भारती ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया। बताया गया कि गुड़िया वार्ड 13 निवासी नरेश मुखिया का पुत्र ऋतिक कुमार (22)अपनी बाइक से गांव के ही जीवन कुमार के साथ मधुबनी की ओर जा रहा था। गुड़िया पुल से आगे करीब पांच सौ मीटर दूर सामने से आ रहे पिकअप वैन...