सिद्धार्थ, जुलाई 21 -- भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भवानीगंज थाना क्षेत्र के डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट मार्ग पर श्यामपुर गांव के पास रविवार की सुबह पिकअप की टक्कर से एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। क्षेत्र के बायताल गांव निवासी जमाल की डीसीएम को चालक श्यामपुर गांव निवासी सलीम पुत्र बरकतुल्लाह रविवार को गाड़ी में कुछ काम कराने डुमरियागंज ले जा रहा था। अभी वह श्यामपुर गांव के पास पहुंचा ही था कि तभी एक पिकअप ने डीसीएम में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे डीसीएम बेकाबू होकर पलट गई। गनीमत रहा कि गाड़ी में सवार चालक व एक अन्य सुरक्षित बच गए। थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने बताया कि मामला संज्ञान में है, फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान...