इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- बकेवर। भरथना रोड स्थित हर्रापुरा में शनिवार दोपहर जुगाड़ वाहन और पिकअप की आमने सामने भिड़ंत में जुगाड़ वाहन ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जुगाड़ वाहन भरथना की ओर जा रहा था, जबकि सामने से एक पिकअप आ रही थी। हर्रापुरा के पास दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में जुगाड़ वाहन ड्राइवर पिंटू पुत्र रामनारायण निवासी लालपुरा थाना कोतवाली गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टर अभिषेक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिन्हें पुलिस ने कब्जे ...