मुरादाबाद, दिसम्बर 20 -- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामूवाला गणेश में तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित पुत्र की तहरीर पर अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामूवाला गणेश निवासी दीपक कुमार शर्मा पुत्र स्वर्गीय महेश चंद शर्मा ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि घटना 20 नवंबर 2025 की रात लगभग 9:30 बजे की है। उनके पिता महेश चंद शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा अपने भतीजे भूपेंद्र शर्मा के घर से वापस अपने घर आ रहे थे। जैसे ही वे गांव के सामने सड़क पर पहुंचे, तभी ठाकुरद्वारा की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल महेश चंद शर्मा को परिजन नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य ...