बदायूं, मई 8 -- बदायूं। बदायूं-बिजनौर हाइवे पर बीती रात पिकअप वाहन की टक्कर में घायल हुए तीन बाइक सवारों में से एक और युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस हादसे में अब तक दो युवकों की जान जा चुकी है, जबकि तीसरे का इलाज जारी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। हादसा बिल्सी कोतवाली के बदायूं-बिजनौर हाइवे स्थित दिधौनी गांव के पेट्रोल पंप के पास हुआ। यहां कोतवाली इलाके के केशवपुर गांव के रहने वाले अजीत कुमार 19 वर्ष, पुत्र छोटे, अपनी बुआ के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव के ही गुड्डू 25 वर्ष, पुत्र सियाराम, और पवन 18 वर्ष, पुत्र दुर्गापाल के साथ सदर कोतवाली के जालंधरसारी मोहल्ले में आ रहे थे। दिधौनी पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रहे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें अजीत की मौके पर ही मौत हो...