गंगापार, नवम्बर 22 -- प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग पर कार खड़ी कर नाश्ते के बाद लौट रहे किशोर को पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदते हुए कार को भी टक्कर मार दी। जिससे किशोर की मौके पर ही मौत हो गई और कार सवार पांच लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां से उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फूलपुर कोतवाली अंतर्गत नगर पंचायत के प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग के आरओबी के आगे शुक्लाना मोहल्ला में शनिवार भोर साढ़े चार बजे जौनपुर के रहने वाले कुछ लोग शुक्रवार रात परिवार के ही एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए प्रयागराज के सिविल लाइंस में एक होटल गए थे। वहां से भोर में कार से घर के लिए लौट रहे थे। उक्त स्थान पर पहुंचने के बाद कार को राष्ट्र...