लखीमपुरखीरी, जुलाई 21 -- सोमवार की सुबह मोहम्मदी - शाहजहांपुर हाई वे पर बरैचा गांव के पास डाक कांवड़ लेकर गोला जा रहे फर्रुखाबाद के कांवड़िए को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। इससे नाराज कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। पिकअप के ड्राइवर को बुरी तरह से पीटा। साथ ही उसमें सवार लोगों से भी मारपीट की। कांवड़िया इतना भड़क गए कि उन्होंने पिकअप में जमकर तोड़फोड़ की। पिकअप में सवार लोग भी कांवड़ के साथ ही छोटी काशी गोला जा रहे थे। हादसे में जख्मी कांवड़िए की शाहजहांपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पिकअप चालक को भी गंभीर हालत में रेफर किया गया है। सावन के दूसरे सोमवार को फर्रुखाबाद से डाक कांवर लेकर कांवड़ियों का दल गोला जा रहा था। उधर शाहजहांपुर के तिलहर से भी लोग कांवड़ लेकर गोला जा रहे थे। उनके साथ एक पिकअप भी थी। सोमवार सुबह मोहम्मदी शाहजहांपुर ...