फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार एक ग्रामीण की मौत हो गयी। वह खेत देखकर घर वापस जा रहा था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने पिकअप को निगरानी में ले लिया। मेरापुर थाने के नगला मना गांव निवासी श्यामपाल शुक्रवार की शाम अपने खेतों पर काम करने के बाद बाइक से सवार होकर घर जा रहे थे।बबना रोड पर गांव हरदुआ के पास जब वह पहुंचे कि तेज रफ्तार पिकअप के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी इससे श्यामपाल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घटना को देखते हुये आस पास के लोग मौके पर दौड़े। घायल श्यामपाल को इलाज के लिए सीचसी में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। यहां से परिजन कानपुर इलाज के लिए लेकर जा रहे थे।...