बिजनौर, जुलाई 17 -- हल्दौर थानाक्षेत्र के बिजनौर-नूरपुर मार्ग पर गांव खासपुर के निकट बुधवार सुबह पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा चालक सोमपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रिक्शा में सवार तीन यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस द्वारा मुआवजा और कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन माने। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार को हादसे के समय ई-रिक्शा खासपुर से नूरपुर की ओर जा रहा था, तभी पीछे से जा रही पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में सोमपाल (48 वर्ष) पुत्र लल्लू निवासी सदनपुरा थाना चांदपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रिक्शा में सवार मिनाक्षी कौर, कशिश सोलंकी समेत एक अन्य यात्री घायल हो गया। लोगों ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भि...