बक्सर, दिसम्बर 22 -- पेज तीन के लिए ----- वाहन जब्त गांव के समीप सड़क पार करने के दौरान पिकअप की चपेट आई महिला जख्मी हालत में अनुमंडल अस्पताल में लाया, चिकित्सकों ने मृत बताया डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। कोरान सराय थाना क्षेत्र के मोतिसाबाद गांव के समीप पिकअप की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई। इसके बाद इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मोतिसाबाद गांव निवासी पुनछतर बिंद की 60 वर्षीय पत्नी लालती देवी सड़क पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार से जा रहे पिकअप की चपेट में आ गई। गंभीर रुप से जख्मी महिला को बेहोशी की हालत में डायल 112 की टीम ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद ...